Nirsa : डीवीसी श्रमिक यूनियन, डीवीसी स्टाफ एसोसिएशन एवं डीवीसी कर्मचारी संघ के बीच कोमरा हाउस मैथन में संयुक्त बैठक हुई. बैठक में तय किया गया कि इस बार डीवीसी ट्रेड यूनियन चुनाव काला छाता चिन्ह पर लड़ा जाएगा. यह फैसला कर्मचारियों के हित में, डीवीसी को बचाने एवं डीवीसी को सुचारू ढंग से चलाने के लिए लिया गया. आज की बैठक में संचालन समिति भी बनाई गई, जिसमें कामरेड जीवन आइच को सर्वसम्मति से संयोजक चुना गया.
मान्यता प्राप्त यूनियन का कार्यकाल पूरा होने के बाद डीवीसी प्रबंधन ने ट्रेड यूनियन चुनाव 28 अप्रैल 2022 को कराने का फैसला लिया है. आज की बैठक में जीवन आइच, तापस कुमार कुंड्डु, सुब्रतो मिश्रा, समीर बाइन, बासुदेव चक्रवर्ती, अनिल कुमार प्रसाद, अभिजीत राय, सुभाष झा, निशीथ मुखर्जी, राजू मुखर्जी, मोहम्मद जावेद, सुभाष दुबे, उज्जवल बनर्जी एवं धर्म देव सिंह आदि मौजूद थे.
यह भी पढ़ें : निरसा : दुकान में घुसकर मारपीट करने और छिनतई का आरोप
[wpse_comments_template]