निरसा: संयुक्त टीम ने की अवैध मुहानों की भराई
Nirsa : बीसीसीएल एरिया 12 अंतर्गत पलासिया काली मंदिर के पीछे जंगलों में अवैध खनन स्थलों की डोजरिंग मंगलवार 22 फरवरी को बीसीसीएल एवं सीआईएसएफ की संयुक्त टीम ने की. खनन निरीक्षक एस तिर्की ने बताया कि उच्च अधिकारियों के आदेश के बाद इस जंगल के अवैध मुहाने की भराई की जा रही है. उन्होंने यह भी बताया कि कैथारडी के जंगल, नदी किनारे आदि ऐसे और भी कई स्थानो में अवैध खनन की सूचना है, जिसकी बहुत जल्द भराई कर दी जाएगी. श्री तिर्की ने कहा कि किसी भी कीमत पर अवैध उत्खनन चलने नहीं दिया जाएगा. [wpse_comments_template]

Leave a Comment