Search

निरसा :  कापासारा आउटसोर्सिंग ठेका मजदूरों की समस्या सुलझी

Nirsa : वेतन सहित अन्य मांगों को लेकर कापासारा आउटसोर्सिंग ठेका मजदूर विगत पांच दिनों से धरना पर बैठे हैं. रविवार 2 जनवरी को अभिकर्ता कार्यालय में त्रिपक्षीय वार्ता हुई, जिसमें कोलियरी प्रबंधक, आउटसोर्सिंग प्रबंधक, पूर्व विधायक एवं मजदूर शामिल हुए. मजदूरों का कहना था कि अनियमित वेतन भुगतान के चलते उन्हें भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है. विगत तीन माह से आउटसोर्सिंग प्रबंधक ने वेतन का भुगतान नहीं किया है. विवश होकर काम बंद करना पड़ा है. वेतन भुगतान की मांग पर प्रबंधक के साथ कई बार वार्ता हुई. परंतु प्रबंधक का रवैया नही बदल रहा है. वार्ता के बाद कहा गया कि त्रिपक्षीय वार्ता में मजदूरों की समस्या का निवारण कर दिया गया है. फिलहाल एक माह का वेतन भुगतान आउटसोर्सिंग प्रबंधक द्वारा कर दिया जाएगा. शेष वेतन आगामी कुछ महीनों में दे दिया जाएगा. सीएमडी, स्थानीय प्रबंधक एवं पुलिस प्रशासन से बात कर सुरक्षा बढ़ाने पर विचार करेंगे. क्यों कि  मजदूरों की सुरक्षा सर्वोपरि है. वार्ता में पूर्व विधायक अरूप चटर्जी, आउटसोर्सिंग प्रबंधक जयंत शर्मा, बादल बाउरी, अभिकर्ता बीसी सिंह, कोलियरी प्रबंधक सहित ठेका मजदूर शामिल थे. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/fierce-fight-between-youths-and-shopkeepers-in-hirapur-market-of-dhanbad/">धनबाद

के हीरापुर बाजार में युवकों और दुकानदारों में जमकर मारपीट [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp