Search

निरसा : कापासारा आउटसोर्सिंग ने की ब्लास्टिंग, खपरैल छत उड़ी

Nirsa : ईसीएल के रवैये से क्षुब्ध होकर आक्रोशित ग्रामीणों ने रविवार 9 जनवरी की शाम जमकर बववाल काटा.  दरअसल ईसीएल की कापासारा आउटसोर्सिंग द्वारा खदान में कोयला उत्पादन को लेकर रोजाना ब्लास्टिंग की जाती है. रविवार शाम ब्लास्टिंग के दौरान पत्थर का एक बड़ा टुकड़ा पास के ही बंगाल, बिहार बस्ती के कई घरों में जा गिरा और खपरैल छत का हिस्सा टूटकर गिर पड़ा.  कई लोग बाल बाल बच गए. इसके बाद पूरे मुहल्ले के लोग इकट्ठा हो गए और जमकर बवाल काटा. स्थानीय रामदेव साव ने बताया कि ईसीएल द्वारा हमेशा जोरदार ब्लास्टिंग की जाती है, जिससे आए दिन लोग डर के साये में जीने को मजबूर हैं.  आज शाम भी पत्थर का एक बड़ा टुकड़ा आकर घर पर गिरा, जो खपरैल छत को भेदता हुआ सीधे घर के अंदर घुसा. ऊपर वाले का लाख लाख करम था कि उनका बच्चा बच गया. कई स्थानीय महिलाओं ने भी पुरजोर विरोध करते हुए बताया कि ईसीएल पूरी तरह मनमानी पर उतर आया है. आए दिन ब्लास्टिंग के कारण पत्थर उड़ाने का काम किया जाता है. इधर घटना की खबर पाकर भाजपा एग्यारकुंड मंडल अध्यक्ष रंजीत गुप्ता पहुंचे और ईसीएल प्रबंधन को चेतावनी दी. कहा कि जल्द प्रबंधन किसी नतीजे पर नहीं पहुंचता है तो कोलियरी का उत्पादन पूरी तरह ठप कर देंगे. स्थानीय ग्रामीणों की जिंदगी के साथ खिलवाड़ करने नहीं होने देंगे. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dead-body-of-old-man-found-near-pooja-talkies-in-dhanbad/">धनबाद

में पूजा टॉकीज के समीप मिला वृद्ध का शव [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp