Search

निरसा : स्थानीय लोगों ने किया एमपीएल गेट जाम, धरना पर बैठे

Nirsa : पूर्व विधायक अरुप चटर्जी के नेतृत्व में एमपीएल कामगार यूनियन के बैनर तले सैकड़ों की संख्या में स्थानीय महिला और पुरुषों ने सोमवार 21 फरवरी की सुबह एमपीएल के मुख्य गेट को जाम कर दिया और धरना पर बैठ गए.  पूर्व विधायक ने बताया कि हर साल की भांति इस वर्ष भी एमपीएल द्वारा शटडाउन के दौरान लगभग 2000 लोगों को नियोजन देकर काम कराया जाएगा, जिसमें से मात्र 60 स्थानीय युवकों को ही शामिल किया गया है, जो चिंता का विषय है. हमारी पहले से मांग रही है कि हर वर्ष शट डाउन के दौरान काम करने के लिए लगभग 50 प्रतिशत स्थानीय मजदूरों को लिया जाए. एमपीएल प्रबंधन तथा प्रशासन की मौजूदगी में वार्ता होगी. प्रबंध अगर इन मांगों को नहीं मानता है तो आगे बड़ा आंदोलन किया जाएगा. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-months-started-preparations-for-celebrating-golden-jubilee/">धनबाद

:  मासस ने शुरू की स्वर्ण जयंती मनाने की तैयारी [wpse_comments_template] ">https://lagatar.in/dhanbad-months-started-preparations-for-celebrating-golden-jubilee/">

           

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp