Nirsa: एग्यारकुंड प्रखंड के मेढा पंचायत में नाला निर्माण का काम स्थानीय लोगों ने रोक दिया. लोग मौके पर मुखिया सोनाली मंडल को बुलाने की मांग पर अड़े रहे. ग्रामीणों ने बताया कि एक लाख 78 हजार की लागत से नाला का निर्माण हो रहा था. यह 14 वें वित्तीय आयोग के मद से हो रहा है. शिला पट्ट में अंकित सुरेश थानेदार के घर से दुर्गा मंदिर तक नाले का निर्माण कराना है. परंतु कुछ कारणों से वश स्थानीय लोगों ने नाला निर्माण को रोक दिया. नाला करीब दस फीट की दूरी छोडकर संवेदक द्वारा बनाया जा रहा था. स्थानीय लोगों का कहना था कि सुरेश थानेदार के घर से नाला नहीं बना तो कुछ आगे तक लंबाई बढा कर नाला का निर्माण कराया जाए. संवेदक ने कहा कि उधर का नाला पास नहीं है, इसलिए निर्माण नहीं कराया जा रहा. मुखिया के कहने पर काम किया जाएगा. इस पर ग्रामीण मुखिया को बुलाने की मांग करने लगे और नाला निर्माण पर रोक लगा दी. मौके पर मुखिया नहीं पहुंचे, हालांकि पूर्व मुखिया मनोज राउत ने मामले को संज्ञान में लिया है. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-vehicle-owners-association-narrated-grief-to-cmd-open-in-google-translate-feedback-google-translatehttps-translate-google-co-in-googles-free-service-instantly-translates-words/">धनबाद
: वाहन ऑनर्स एसोसिएशन ने सीएमडी को सुनाया दुखड़ा [wpse_comments_template]
निरसा : स्थानीय लोगों ने नाला का निर्माण कार्य रोका

Leave a Comment