Search

निरसा: राम नवमी में बनाये रखें भाईचारा और सौहार्द : एसडीपीओ

Nirsa :  निरसा के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पीतांबर सिंह खेरवार ने शुक्रवार 8 अप्रैल को रामनवमी के मद्देनजर अपराध गोष्ठी में त्योहार के मद्देनजर विधि-व्यवस्था बनाए रखने का दिशा निर्देश जारी किया. एसडीपीओ ने पदाधिकारियों को क्षेत्र में हुड़दंगियों पर नजर रखने के आदेश  दिये. उन्होंने कहा कि सभी थानेदार अपने-अपने क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकालें. कहा कि रामनवमी में शांति एवं भाईचारा बनाये रखने के लिए हर उपाय किये जाएं. गोष्ठी में पुराने लंबित कांडों के निष्पादन सहित कई आवश्यक दिशा निर्देश दिये गए. लंबित वारंट एवं कुर्की-जब्ती मामलों को निपटाने सहित फरारियों की गिरफ्तारी का निर्देश दिया गया. बैठक में निरसा, चिरकुंडा, कालू बथान, मैथन, कुमार धुबी, एमपीएल सहित तमाम थानों के पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-recognition-of-stunned-dead-bowing-down-the-pride-of-man-didi-narmadeshwari/">धनबाद

: अकड़ मुर्दों की पहचान, झुकना इंसान की शान : दीदी नर्मदेश्वरी [wpse_comments_template]    

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp