Nirsa: निरसा प्रखंड में आदिवासियों का पर्व सोहराय शुरू होने जा रहा है. सोहराय पर्व के अवसर पर झामुमो नेता तपन कुमार तिवारी ने रतनपुर गांव के लुकुडीह टोला के मांझी हड़ाम गणेश बास्की, नायकी हड़ाय, छोटूलाल मरांडी की उपस्थिति में आदिवासी समुदाय के लोगों को मांदर एवं मृदंग प्रदान किया.
उक्त अवसर पर तपन कुमार तिवारी ने कहा कि आदिवासी समुदाय के लोग धूमधाम से सोहराय पर्व मनाएं, इसे लेकर समाज के लोगों को मृदंग एवं मांदर प्रदान किया गया है. मौके पर निरंजन किस्कू, हेमलाल मरांडी, रवि मरांडी, शत्रुघन बास्की आदि मौजूद थे.
Login
0 आपके विचार...
Oldest
यह खबर आपको कैसी लगी, हमें बताएं...
0 आपके विचार...