Nirsa : मारवाड़ी युवा मंच चिरकुंडा शाखा द्वारा गांजा गली स्थित धर्मशाला में छह दिवसीय एक्यूप्रेशर, सुजोग एवं वाइब्रेशन शिविर का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि बासुदेव गाडयान व अन्य ने दीप प्रज्ज्वलित कर शिविर का उद्घाटन किया. राजस्थान से आये चिकित्सक डॉ देवेंद्र सिंह व उनकी टीम द्वारा लोगों का इलाज किया जा रहा है. शिविर के पहले दिन विभिन्न बीमारी से ग्रसित 25 लोगों ने इलाज कराया. शिविर 2 मार्च तक चलेगा. चिकित्सक व उनकी टीम दो शिफ्ट में इलाज कर रहे हैं. मौके पर कृष्ण लाल रूंगटा, मंजू शर्मा, महावीर शर्मा, निलय गाडयान, बिनोद खरकिया, पवन गाडयान, श्याम निगानियां, मंच के प्रणव गाडयान, विपुल शर्मा, मिठू गाडयान, तुषार अग्रवाल, मोहित गाडयान, रोहित खरकिया, मुकुल अग्रवाल, सौरभ अग्रवाल, पंकज अग्रवाल, ऋषभ अग्रवाल, प्रतीक चौधरी सहित अन्य मौजूद थे. यह भी पढ़ें: धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-win-prize-in-voter-awareness-competition/">धनबाद
: मतदाता जागरुकता प्रतियोगिता में जीतें पुरस्कार [wpse_comments_template]
निरसा : मायुमं के शिविर में कई बीमारियों का हो रहा है इलाज

Leave a Comment