Search

निरसा : आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट की ओर से बांटा गया मास्क

Nirsa  : पश्चिम बंगाल और झारखंड को जोड़ने वाले बराकर शहर के बेगुनिया मोड़ सहित पूरे बराकर बाजार में पुलिस कमिश्नरेट के डीसीपी अभिषेक मोदी के नेतृत्व में आम लोगों के बीच मास्क बांटते हुए लोगों को जागरूक किया गया. बताया गया कि कोरोना संक्रमण से बचने का एकमात्र सरल उपाय सामाजिक दूरी का पालन करना तथा घर से बाहर निकलते समय चेहरे पर मास्क लगाना ही है. इस अवसर पर डीसीपी श्री मोदी ने कहा कि आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट की ओर से सभी सीमाओं एवं नाका चेकिंग स्थानों पर बिना मास्क वाले लोगों को मास्क दिया जा रहा है. लोगो को मास्क लगाने के लिए सचेत भी किया जा रहा है. जागरुकता अभियान के तहत बाजार में बिना मास्क आने जाने वाले लोगों तथा दुकानदारों को मास्क दिया गया. इस अवसर पर उनके साथ एसीपी वेस्ट सुकांतो बनर्जी, बराकर फाड़ी प्रभारी शीतल नाग सहित पुलिस के अन्य जवान मौजूद थे. यह भी पढ़ें : आजसू">https://lagatar.in/ajsu-students-union-raised-slogans-against-balliapur-college-management/">आजसू

छात्र संघ ने की बलियापुर कॉलेज प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp