Nirsa : मार्क्सवादी युवा मोर्चा का मिलन समारोह 9 जनवरी को पंचेत में आयोजित किया गया. इस दौरान पूर्व विधायक अरूप चटर्जी मौजूद थे. उन्होंने कहा कि मासस अब पूरे राज्य में संगठन का विस्तार करेगी. इसके लिये सभी युवाओं को आगे आना होगा. उन्होंने कहा कि बेरोजगारी, महंगाई के मुद्दे लेकर जनता के पास जाएं. जिले के सभी विधानसभा क्षेत्र में पार्टी को मजबूती से खड़ा करने के लिये युवाओं को ही आगे आना होगा.
समारोह में मायुमो की केन्द्रीय कार्यकारिणी के अध्यक्ष जगदीश रवानी, युवा मोर्चा के कलियासोल प्रखंड अध्यक्ष कैलाश महतो, गुरुपद कुंभकार, भैरव मंडल, जयंतो सिंह, बापी आचार्य, षष्टि सिंह, श्रवण श्रेष्ठ, कलाम अंसारी, बलाई महतो, महेश प्रसाद, बासुदेव, सुरजीत गोराई, दिल मोहम्मद, गोपाल दास, बादल बाउरी, साधन मंडल, सुरेश दास, गौतम दशन्दी, मिठू महतो, दिनेश गोराई, अमित मंडल, विजय रवानी, संजय महतो, एंथोनी आदि मौजूद थे.
यह भी पढ़ें : धनबाद : देर रात महसूस हुए भूकंप के झटके, किसी तरह का नुकसान नहीं