Search

निरसा : बगैर मुआवजा हटाने का मामला लेकर बाबूलाल मरांडी से मिले

Nirsa : सी पेंच में बिना मुआवजा के बीसीसीएल प्रबंधन द्वारा जमीन को बर्बाद करने एवं विरोध करने पर मुकदमा की धमकी को लेकर सुबोध राय के परिजनों ने पूर्व मुख्यमंत्री बाबू लाल मरांडी से भेंट की. विस्थापितों ने उन्हें अपनी व्यथा भी सुनाई. विस्थापित मधु महतो ने भी 13 वर्ष नौकरी करने के बाद गलत तरीके से हटा देने का मामला उठाया. बाबू लाल मरांडी ने कहा कि बीसीसीएल प्रबंधन मनमानी कर रहा है. उन्होंने कहा कि उचित मंच पर मामले को उठाया जाएगा. इस दौरान पंचेत मंडल अध्यक्ष बापी दे, केशव गोस्वामी, छोटे लाल,  सहित कई विस्थापित उपस्थित थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp