Nirsa : निरसा विधायक अपर्णा सेनगुप्ता शनिवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मिलकर निरसा विधानसभा की जन समस्याओं को लेकर चर्चा की. उन्होंने मुख्यमंत्री को बताया कि विगत दिनों निरसा-संबंधपुर के समीप हाइवा से दुर्घटना में बाइक सवार की मौत हो गई थी, जिसमें प्रशासन ने दर्जनों निर्दोष ग्रामीणों पर मामला दर्ज किया है. उन्होंने मामले की निष्पक्ष जांच कर निर्दोष लोगों का नाम हटाने की मांग की. दूसरी ओर ईसीएल मुगमा क्षेत्र के गोपीनाथपुर कोलियरी में विगत दिनों अवैध उत्खनन के दौरान जान गंवाने वालों के परिजनों को उचित मुआवजा राशि देने, निरसा पाण्ड्रा मोड़ स्थित रेफरल अस्पताल को जल्द चालू कराने एवं निरसा बरबेंदिया स्थित बराकर नदी पर बंद पड़े पुल का का निर्माण कार्य जल्द से जल्द शुरू कराने की मांग की. पोद्दारडीह स्थित रानी तालाब के सौंदर्यीकरण, महत्वकांक्षी गोविंदपुर जलापूर्ति योजना एवं जयपुर तथा मदनपुर स्वास्थ्य केंद्र को सुचारू रूप से चालू करा कर डॉक्टर की स्थापना करने की मांग मुख्यमंत्री से की गई. मुख्यमंत्री ने अपर्णा सेन गुप्ता को उपरोक्त मांगों पर सकारात्मक पहल करने का आश्वासन दिया. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-two-died-due-to-slip-in-illegal-excavation/">धनबाद
: अवैध उत्खनन में चाल धंसने से दो की मौत! [wpse_comments_template] ">https://lagatar.in/dhanbad-two-died-due-to-slip-in-illegal-excavation/">
निरसा : समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री से मिली विधायक अपर्णा

Leave a Comment