Search

निरसा : विधायक अपर्णा सेन ने किया डेढ़ करोड़ की सड़क का शिलान्यास

Nirsa : कलियासोल प्रखंड क्षेत्र के पिंण्ड्राहाट मोड़ से छोटा आम्बोना स्टेशन तक लगभग डेढ़ करोड़ की लागत से 4.7 किलोमीटर सड़क का कालीकरण एवं सौंदर्यीकरण आर ई ओ के तहत ग्रामीण विकास विभाग कार्य प्रमंडल धनबाद की ओर से होनेवाला है. इस सड़क का शिलान्यास शुक्रवार 4 फरवरी की दोपहर निरसा विधायक अपर्णा सेनगुप्ता ने किया. इस अवसर पर विधायक अपर्णा सेन गुप्ता ने कहा कि वह सिर्फ आश्वासन नहीं देती, काम भी कर दिखाती हैं. उन्होंने 15 अगस्त 2021 को छोटा आम्बोना स्टेशन के समीप ट्रांसफॉर्मर का उद्घाटन किया था. उस समय कार्यकर्ताओं एवं ग्रामीणों ने उक्त सड़क की जर्जर अवस्था को देखते हुए निर्माण कराने की गुहार लगाई थी. इसलिए विधायक की पहल पर पांच माह के अंदर सड़क का निर्माण हो रहा है. विधायक ने संवेदक को गुणवत्ता युक्त कार्य करने की सलाह दी. विधायक के साथ मंडल अध्यक्ष गोपाल भारती, जानकी दे, रवि चौरसिया, श्यामल दां, आस्तिक मंडल, परेष दास, विमल चटर्जी, गणेश गोराई सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp