Nirsa : चिरकुंडा नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत सुभाष कॉलोनी में नाली विवाद के कारण योजना लंबित रहने की सूचना पर सोमवार को निरसा विधायक अपर्णा सेनगुप्ता ने स्थल निरीक्षण किया. उन्होंने लोगों से मिलकर समस्या को जाना तथा उसके निवारण को लेकर उपाय सुझाए. उनके साथ नगर परिषद अध्यक्ष डब्लू बाउरी, अनिल यादव सहित भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे. उन्होंने कहा कि काफी दिनों यहां के लोगों की नाला बनाने की मांग थी. जमीन विवाद को लेकर काम बाधित था. आज स्थल निरीक्षण कर इसका हल निकाल लिया गया है. बहुत जल्द नाला निर्माण कार्य भी शुरू कर दिया जाएगा. उन्होंने अपील की है कि विकास का काम लाना जनप्रतिनिधियों का है. मगर उस काम में लोग सहयोग नहीं करेंगे तो विकास की गति ढीली पड़ जाएगी. सभी से अनुरोध करूंगी कि विकास कार्य में सहयोग करें. मौके पर विधायक अपर्णा के साथ नगर अध्यक्ष डबलू बाउरी, सिटी मैनेजर मुकेश कुमार, जेई उत्तम कुमार, अनिल यादव, बापी सेनगुप्ता, पार्षद विजय यादव, मुकेश साव, प्रोफेसर दामोदर साव समेत बड़ी संख्या में स्थानीय मौजूद थे . यह भी पढ़ें : जामताड़ा">https://lagatar.in/jamtara-jayanagar-police-arrested-two-cyber-accused/">जामताड़ा
: जयनगर पुलिस ने दो साइबर आरोपियों को किया गिरफ्तार [wpse_comments_template]
निरसा: विधायक अपर्णा सेन ने सुभाष कॉलोनी नाली विवाद का किया समाधान

Leave a Comment