Search

निरसा  : हाइवा की चपेट में आने से बाल-बाल बची वाहन पर सवार  विधायक अपर्णा सेन

Nirsa : जामताड़ा रोड स्थित पेट्रोल पंप के समीप रविवार 20 फरवरी की सुबह वाहन पर सवार निरसा विधायक अपर्णा सेन गुप्ता सहित अंगरक्षक व अन्य लोग हाइवा की चपेट में आने से बाल बाल बच गए.  निरसा विधायक अपने पोदारडीह स्थित आवास से एक कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए निकली, तभी पांडरा मोड़ के समीप एक हाइवा की चपेट में आने से बाल बाल बच गयी आक्रोशित समर्थकों ने हाइवा का परिचालन ठप कर दिया और पुलिस को सूचना दी.  हाइवा चालक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया . जानकारी देते हुए निरसा विधायक ने बताया कि वह अपने आवास से निकली और गाड़ी में तेल भरवाकर मुगमा में आयोजित एक कार्यक्रम में सम्मिलित होने जा रही थी, तभी एक अनियन्त्रित एवंतेज रफ्तार हाइवा की चपेट में आने से बाल बाल बच गयी . यह सब निरसा की जनता का स्नेह, प्यार और दुआ ही है, जिसके चलते वह सुरक्षित हैं. सूचना मिलते ही निरसा थाना एवं एमपीएल ओपी प्रभारी घटनास्थल पहुंचे. जानकारी देते हुए विधायक अपर्णा सेनगुप्ता ने कहा कि एमपीएल और हाइवा मिलकर यहां के लोगों की जान लेने पर पड़ा है. जिस रास्ते से हाइवा का परिचालन होता है, वह ग्रामीण सड़क है, जहां हाइवा से अब तक सैकड़ों लोगों की जान जा चुकी है. बावजूद हाइवा अपनी रफ्तार कम नहीं कर रहा है. मौत होने पर एमपीएल द्वारा कुछ पैसा दे दिया जाता है. आज की घटना काफी चिंताजनक है. हाइवा को नाबालिग चालक के हाथों में दे दिया जाता है.  उन्होंने दोनों थाने की पुलिस से जांच कर कड़ी कार्रवाई की मांग की है. यह भी पढ़ें : निरसा">https://lagatar.in/nirsa-the-mp-and-mla-laid-the-foundation-stone-of-the-road-from-mugma-mod-to-the-station/">निरसा

: मुगमा मोड़ से स्टेशन तक सड़क का सांसद एवं विधायक ने किया शिलान्यास [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp