Search

निरसा विधायक ने लगा दी शिलान्यास की झड़ी

निरसा : एग्यारकुंड प्रखंड एवं चिरकुंडा नगर परिषद क्षेत्र में 7 नवंबर को विधायक मद एवं चिरकुंडा नगर परिषद मद से निरसा विधायक अपर्णा सेनगुप्ता द्वारा कुल 9 योजनाओं का शिलान्यास किया गया. विधायक अपर्णा सेनगुप्ता ने बताया कि चिरकुंडा नगर परिषद मद से पांच तथा विधायक मद से चार योजनाओं का शिलान्यास किया गया. इसमें बाउरी टोला में शेड निर्माण, मैथन मोड में शेड का निर्माण, पंचमोहली पंचायत में एम बी ई सर्विस क्वार्टर के सामने शेड का निर्माण, बाघाकुड़ी हरिजन बस्ती में  शेड का निर्माण,  चिरकुंडा सब्जी बाजार, सुभाष नगर वार्ड नंबर 16, वार्ड नंबर 17 आदि में  विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास है . यह भी पढ़ें :">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=181945&action=edit">

राजकीय पुस्तकालय में धूल फांक रही सरकारी स्कूलों की किताबें 
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp