Nirsa : निरसा की विधायक अपर्णा सेनगुप्ता ने रविवार 6 फरवरी की दोपहर कुमारधुबी बघानधौड़ा में 340,900 (तीन लाख चालीस हजार नौ सौ) रुपये की लागत से बनने वाने 350 फीट पीसीसी पथ निर्माण कार्य का शिलान्यास नारियल फोड़ कर किया. उनके साथ चिरकुंडा नगर परिषद के अध्यक्ष डबलू बाउरी मौजूद थे. विधायक ने बातचीत में कहा कि यहां के लोग पिछले कई वर्षों से सड़क की मांग कर रहे थे. जर्जर सड़क पर चलना दूभर हो गया था. बरसात के मौसम में काफी दिक्कत होती थी. दिक्कतों को देखते हुए लोगों को राहत देने के उद्देश्य से पीसीसी पथ का शिलान्यास किया. स्थानीय लोगों ने विधायक के प्रति आभार प्रकट किया. मौके पर उपाध्यक्ष जय प्रकाश सिंह, अनिल यादव, बापी सेनगुप्ता, जगन्नाथ सिंह, मिथलेश साव, मुकेश साव समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता व स्थानीय लोग मौजूद थे. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-people-of-muchiraidh-settlement-of-baghmara-stopped-road-construction-work/">धनबाद
: बाघमारा की मुचिराईडीह बस्ती के लोगों ने सड़क निर्माण कार्य रोका [wpse_comments_template]
निरसा की विधायक ने किया 3.41 लाख लागत वाली सड़क का शिलान्यास

Leave a Comment