alt="" width="300" height="172" />अरूप की जिद : सुबह चाल धंसने की खबर मिलने के बाद भी ईसीएल प्रबंधन, पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी बचाव कार्य को लेकर एक्टिव नहीं थे. सुबह से दोपहर हो गई, मलबा हटाने तथा उसमें दबे लोगों को निकालने के लिए बचाव कार्य शुरू नहीं होने पर दोपहर में घटना वाली जगह पहुंचे पूर्व विधायक अरूप चटर्जी ने इसकी सूचना वरीय प्रशासनिक अधिकारियों एवं उपायुक्त को दी. उनका कहना था कि हो सकता है कि मलबे में कोई जिंदा हो. इसलिए हर हालत में मलबा को हटाया जाए. पूर्व विधायक अरूप चटर्जी की जिद पर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया. मलबे से पांच शव निकाले गए . भठ्ठों में कोयला : गोपीनाथपुर कोलियरी के बंद ओसीपी के कोयले से क्षेत्र के लगभग आधा दर्जन भट्ठे फल - फूल रहे हैं. कोयला चोरों द्वारा बंद ओसीपी से अवैध रूप से कटाई कर निकाले गए कोयले को निरसा, थापर नगर, खुदिया फाटक, भुरकुंडाबाड़ी, नूतनडीह में संचालित भठ्ठों के अलावा कालूबथान क्षेत्र में संचालित विभिन्न भठ्ठों एवं नदी घाटों के रास्ते स्कूटर, मोटरसाइकिल एवं साइकिल के माध्यम से पश्चिम बंगाल भेजा जाता है. इनकी मौत : जुबैदा खातून, झूलेखा बीवी, बंगाल पाड़ा निवासी कुंती देवी एवं उसकी पुत्री पायल कुमारी, डंगाल निवासी लालू अंसारी के शव मिले हैं. कोयला भवन, मोटियापाड़ा, डंगाल के लगभग 10 लोग घायल हैं.
alt="" width="300" height="173" />अपर्णा बोलीं, प्रबंधन पर दर्ज हो हत्या का मुकदमा : विधायक अपर्णा सेनगुप्ता ने कहा कि घटना दुखद है. इसके लिए ईसीएल प्रबंधन दोषी है. खदान को कोयला चोरों के लिए खुला छोड़ दिया जाता है.आए दिन गरीब - गुरबा लोग काल के गाल में समा जाते हैं. अरूप बोलें, पहली बार इतने व्यापक पैमाने पर कोयला तस्करी: पूर्व विधायक अरूप चटर्जी ने कहा कि आजादी के बाद पहली बार क्षेत्र में पुलिस, ईसीएल प्रबंधन, सीआईएसएफ एवं ईसीएल की सिक्योरिटी टीम की मिलीभगत से क्षेत्र में इतने व्यापक पैमाने पर कोयला तस्करी हो रही है. भट्ठा वाले एक दूसरे से ज्यादा कोयला लेने के लिए एक दूसरे की जान पर आमादा हैं . और तो और थाना में भी कोयला चोरों के ही इशारे पर सारे काम हो रहे हैं. दोषियों पर होगी कार्रवाई - ग्रामीण एसपी ग्रामीण एसपी रिष्मा रमेशन ने कहा कि दोषियों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. आज ही पुलिस द्वारा एफ आई आर दर्ज करवाई जा रही है. ईसीएल प्रबंधन से अभी तक लिखित शिकायत नहीं आई है. अनुसंधान के क्रम में जो भी दोषी होंगे, चाहे ईसीएल प्रबंधन हो या कोई और सभी पर कानून सम्मत कार्रवाई की जाएगी. बंद खदान की कराई जा रही है भराई - जीएम ईसीएल मुगमा क्षेत्र के जीएम विभाष चंद्र सिंह ने कहा कि गोपीनाथपुर कोलियरी ओसीपी बीते दो महीने से बंद है. अवैध उत्खनन स्थल की भराई करवाई जा रही है. प्रशासनिक अधिकारियों से लगातार कोयला चोरी पर रोक लगाने के लिए पत्राचार किया जा रहा है. यह भी पढें :">https://lagatar.in/nirsa-coal-loot-unbridled-in-jmm-government-thakur-manjhi/">
झामुमो सरकार में कोयला लूट बेलगाम : ठाकुर मांझी [wpse_comments_template]

Leave a Comment