Nirsa : आसनसोल के राष्ट्रीय राजमार्ग पर कुल्टी थाना के चौरंगी फाड़ी अंतर्गत रामपुर एमवी चेक पोस्ट पर शुक्रवार 25 फरवरी की सुबह सैकड़ों गाय लदे नौ कंटेनर और ट्रकों को जब्त किया गया. सूत्रों के अनुसार कंटेनर एंव ट्रकों द्वरा अंतरराज्यीय स्तर पर गाय की तस्करी की जा रही थी. सूत्रों के अनुसार ये गायें झारखंड के जामताड़ा जिले के नारायणपुर क्षेत्र से राज्य के आसनसोल सहित अन्य क्षेत्र में अवैध रूप से भेजा जा रहा था. रामपुर एमवी इंस्पेक्टर बिधान हजारा ने बताया कि कुल 9 कंटेनर एंव ट्रक को जब्त किया गया है. सभी पर जुर्माना लगाया जा रहा है. मामले को समझें तो यहां अवैध पशु तस्करी का व्यापार लंबे समय से चलाया जा रहा था. जब्त सभी कंटेनर एवं ट्रक के नम्बर प्लेट को इस तरीके से लिखा गया है, जिससे समझना मुश्किल है. कई वाहनों के पीछे के नंबर मौजूद नहीं थे. पशु तस्करी में कुछ अधिकारीयों की भी मिलीभगत सामने आ सकती है. यह भी पढ़ें: निरसा">https://lagatar.in/nirsa-nothing-is-known-of-one-and-a-half-dozen-people-missing-after-boat-accident/">निरसा
: नाव दुर्घटना के बाद लापता डेढ़ दर्जन लोगों का कुछ नहीं पता [wpse_comments_template]
निरसा: राष्ट्रीय राजमार्ग से सैकड़ों गाय लदे नौ कंटेनर और ट्रक जब्त

Leave a Comment