Nirsa : इसीएल मुगमा एरिया की कुमारधुबी कोलियरी के भागलखी इंकलाइन में अंडरग्राउंड फेस वर्कर के पद पर कार्यरत मंगलम कुमार ने इसीएल प्रबंधन के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए अनिश्चितकालीन धरना पर बैठने का एलान किया है. श्री मंगलम ने प्रेस से बातचीत में कहा कि 30 मार्च से इसीएल के रवैये से क्षुब्ध होकर वह धरना पर बैठेंगे. उन्होंने बताया कि वह पिछले साढ़े पांच साल से क्वार्टर की मांग कर रहे थे, लेकिन प्रबंधन ने उनकी एक ना सुनी. बाध्य होकर वह जबरन खाली क्वार्टर में घुस गए. इसके बाद 11 मार्च से उन्हें कोलियरी प्रबंधन ने सस्पेंड कर दिया है. मंगलम कुमार का कहना है कि जब प्रबंधन उन्हें रहने के लिए घर नहीं दे रहा था तो वह क्या करते. बाध्य होकर उन्हें ऐसा कदम उठाना पड़ा. लेकिन कोलियरी प्रबंधन ने किसी के इशारे पर ऐसा काम किया है जिसका वह पुरजोर विरोध करते हैं. अगर 30 मार्च से पहले प्रबंधन सस्पेंशन वापस नहीं लेता है तो बाध्य होकर 30 मार्च से अनिश्चितकालीन धरना पर बैठ जाएंगे. यह भी पढ़ें : निरसा:">https://lagatar.in/nirsa-excise-department-raids-at-mahua-chulai-site-two-in-custody/">निरसा:
महुआ चुलाई स्थल पर आबकारी विभाग का छापा, दो हिरासत में [wpse_comments_template]
निरसा : क्वार्टर दे नहीं रहे, अब सस्पेंड भी कर दिया तो धरना पर बैठेंगे

Leave a Comment