Search

निरसा : नाव दुर्घटना के बाद लापता डेढ़ दर्जन लोगों का कुछ नहीं पता

Nirsa : बरबेंदिया पुल के समीप 24 फरवरी गुरुवार की शाम नाव दुर्घटना के बाद लापता डेढ़ दर्जन लोगों की तलाश जारी है. परंतु शुक्रवार 25 फरवरी के लगभग 3 बजे अपराह्न तक कुछ भी पता नहीं चल पाया है. रेस्क्यू अभियान सुबह से ही शुरू कर दिया गया है. पानी की गहराई एवं बहाव को लेकर बचाव कार्य में गोताखोरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

  जनप्रतिनिधियों सहित पुलिस अधिकारी भी मौजूद

एनडीआरएफ की टीम एवं अन्य बचाव दल के अन्य लोग जामताड़ा क्षेत्र में ही लापता लोगों की  खोजबीन का अभियान चला रहे हैं. इधर बरबेंदिया घाट पर निरसा के ग्रामीण क्षेत्रों से लोग दो चक्का, चार चक्का वाहन एवं भाड़े का ऑटो लेकर घाट पर जमे हुए हैं. लोग जानने के लिए उत्सुक हैं कि क्या लापता लोगों में कोई मिला या नहीं. निरसा थाना प्रभारी दिलीप कुमार यादव स्वयं बोट से घटना स्थल पर गए.   सूचना मिलने पर शुक्रवार की सुबह धनबाद के एसडीएम प्रेम कुमार तिवारी बरबेंदिया पहुंचे. मौके पर पूर्व विधायक अरूप चटर्जी, सीओ नितिन शिवम गुप्ता, बीडीओ विकास कुमार राय, एसडीपीओ पीताम्बर सिंह खेरवार, निरसा थाना प्रभारी दिलीप कुमार यादव, एमपीएल ओपो प्रभारी सहित अन्य मौजूद थे. यह भी पढ़ें: धनबाद">https://lagatar.in/pearl-farming-will-now-be-done-in-the-reservoirs-of-dhanbad/">धनबाद

के जलाशयों में अब होगी मोती की खेती [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp