निरसा : गांव में पीसीसी पथ बना नहीं, हो गई राशि की निकासी

Nirsa : कलियासोल प्रखंड क्षेत्र की आंखद्वारा पंचायत के बड़मुड़ी गांव के कोड़ाडांगा टोला में अर्जुन रवानी के घर से हरि मंदिर तक लगभग 180 फीट पीसीसी पथ नहीं बनने एवं पैसे की निकासी हो जाने के विरोध में बुधवार को वर्तमान उप मुखिया सह मुखिया आनंद खामराई एवं उक्त पंचायत के पंचायत सेवक शिवलाल महतो को टोला में बुलाकर ग्रामीणों ने नाराजगी जताई. ग्रामीणों ने विरोध करते हुए शीघ्र ही पथ का निर्माण कराने को कहा. ग्रामीण दुलाली रवानी, गंगा रवानी, सुंदरी रवानी, रेनू देवी, मंजू देवी, शकुन्तला देवी नेहा रवानी, तरूवाला देवी, दिलीप रवानी, सजल दत्ता, कपिल कुमार रवानी, कालीपद रवानी आदि ने बताया कि यह पीसीसी पथ 2020-21 में ग्राम सभा से स्वीकृत हो गया था. अर्जुन रवानी के घर से हरि मंदिर तक बरसात के समय ग्रामीणों को आने जाने में काफी परेशानी होती है. परंतु कुछ दिन पहले जब वर्तमान मुखिया आनंद खामराई को उक्त पथ की बची हुई राशि लगभग 24 हजार रुपये का भुगतान करने को कहा गया तो उसने साफ कह दिया कि उस स्थान पर पीसीसी पथ बना ही नहीं तो आखिर पैसा क्यों पेमेंट करें. पथ की प्राक्लन राशि लगभग दो लाख 49 हजार पांच सौ रुपये है, जिसमें बिना काम किये ही दो लाख 25 हजार रुपये की निकासी कर ली गई है. पंचायत सेवक शिवलाल महतो ने बताया कि पथ का निर्माण उसी टोला के हरि मंदिर के समीप हो गया है. मैं उस समय नया नया आया था, इसलिए पूर्व मुखिया सृष्टि पद सिंह ने उन्हें दिग्भ्रमित कर दिया था. पूर्व मुखिया सृष्टि पद सिंह ने कहा कि ग्रामीणों के कहने पर ही उस पथ को हरि मंदिर के समीप ढलाई कर दिया गया. [wpse_comments_template]
Leave a Comment