पीछे से खींची चेन, शोर सुनकर दौड़े लोग
अपनी शिकायत में उन्होंने कहा है कि वह शीतला मंदिर में पूजा अर्चना करने जा रही थी, तभी अचानक पीछे से किसी ने उनके गले से सोने की चेन खींच ली. पीछे मुड़कर देखा तो एक संदिग्ध महिला खड़ी थी. उससे पूछताछ करने लगी, तभी उसके साथ की 3 महिलाएं भाग निकली. शोर सुनकर आसपास के लोग जुटे तथा महिला को पकड़ कर पूछताछ शुरू की तो उसने गोल मटोल जवाब दिया. वह अपना सही नाम एवं पता भी नहीं बता रही थी. कभी कहती है कि वह आसनसोल से पूजा करने आई है तो कभी कहती है कि वह कुमारधुबी की रहने वाली है. वह अपने पति का नाम भी नहीं बता पा रही.दूसरी महिला के गले से भी उड़ा ली सोने की चेन
दूसरी ओर चापापुर कोलियरी के कोल कर्मी अजय राय की पत्नी सोनम देवी के गले से भी सोने की चेन किसी ने उड़ा ली है. हालांकि उन्होंने पुलिस में शिकायत नहीं दर्ज कराई है. पकड़ी गई महिला की तलाशी लेने पर उसके पास सोना की चेन नहीं मिली. जानकारों का कहना है कि चेन झपटने वाले गिरोह में कई महिलाएं शामिल रहती हैं. जो महिला चेन झपटती है, वह साथ खड़ी दूसरी महिला को थमा देती है. दूसरी महिला तीसरी को थमा देती है. इस तरह यदि गिरोह की पहली सदस्य पकड़ी भी जाती है तो चोरी का सामान बरामद नहीं होता है. यदि पुलिस गिरोह में शामिल अन्य महिलाओं को पकड़ने में सफल रहेगी, तभी पूरे गिरोह से पर्दा उठ सकेगा. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-fire-caused-by-short-circuit-in-bank-of-india-bhulan-bari-branch/">धनबाद: बैंक ऑफ इंडिया भूलन बरारी शाखा में शॉर्ट सर्किट से लगी आग [wpse_comments_template]

Leave a Comment