Nirsa : एग्यारकुंड प्रखंड के शिबलीबाड़ी उत्तर पंचायत के अंसार मोहल्ला के लोग पिछले पांच वर्ष से पानी का इंतजार कर रहे हैं. लगभग 100 परिवारों को पानी नहीं रहा है. परंतु स्थानीय जनप्रतिनिधि और प्रखंड के अधिकारियों की नींद नही खुल रही है. ग्रामीणों ने कहा कि इस चिलचिलाती धूप में वे सभी बूंद बूंद के लिए तरस रहे हैं और पंचायत के मुखिया भी फरियाद नहीं सुनते हैं.
पंचायत के लोगों ने बताया कि इस भीषण गर्मी में रोजा रखते हुए एक से डेढ़ किलोमीटर दूर से पानी लाते हैं. पंचायत समिति सदस्य मोहम्मद सलीम अंसारी कहते हैं कि हर मासिक बैठक में पानी की समस्या पर बात करते हैं. प्रखंड के बीडीओ को कई बार लिखित रूप से दिया है. लेकिन पांच साल में हालत नहीं सुधरी. पंचायत के करीब 100 घर पानी के लिए तरस रहे हैं. मुहल्ले में पाइपलाइन नहीं बिछाई गई है, जिससे पानी की दिक्कत हो रही है. कुएं भी सूख गए हैं. अंसारी कहते हैं कि पंचायत समिति के पास फंड भी है. बावजूद पानी की आपूर्ति को लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है.
यह भी पढ़ें : निरसा: चोरी का मोबाइल बेचने आये युवक को टेंपो चालकों ने पकड़ा