Nirsa : बराकर शहर के वार्ड नंबर 67 के लोगों ने रोड, नाली और पानी की समस्याओं के समाधान की मांग की. इस संबंध मे बताया जाता है कि नगर निगम के वार्ड नंबर 67 फाड़ी रोड बाउरी पाडा सिधेश्वरी मंदिर के पीछे लगभग 100 परिवार निगम की कई मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं.
स्थानीय लोगों ने बताया कि उनके मुहल्ले में नाली की कोई व्यवस्था नहीं है. गंदा पानी घरों के पीछे एक तालाबनुमा स्थान में जमा रहता है और धीरे धीरे वहीं सूख जाता है. उस गड्ढे वाले स्थान से रात में काफी मच्छर निकलते हैं. उन्होंने बताया कि यहां कई वर्ष पूर्व महेश सिंह ने जब पार्षद का चुनाव जीता तो नाली बनवाई थी.
बताया कि घर-घर कनेक्शन देने के एवज में पैसे भी लिये गए, बाबजूद अब तक पीने के लिए पानी नहीं मिला. सड़क की अवस्था भी जर्जर हो गई है. लोगों ने कहा कि दस वर्ष से मुहल्ले के मां मानसा स्थान पर मंदिर बनवाने के लिए बोल रहे हैं, लेकिन कोई काम नहीं होता है. स्थानीय पूर्व पार्षद सह टीएमसी उम्मीदवार तथा उनके प्रतिनिधि मोहम्मद मुस्लिम पर इलाके को विकास कार्यो से उपेक्षित रखने का भी आरोप लगाया
स्थानीय नेता सह टीएमसी उम्मीदवार बेबी बाउरी ने कुछ भी बताने से इनकार कर दिया. इस अवसर पर रोबिन बाउरी, तरुण, पवन, बबलू पाटला, अमित, माधव, सूदन सहित अन्य लोग उपस्थित थे.
यह भी पढ़ें : धनबाद : जोड़ापोखर थाना के सामने दो दुकानों में चोरी
[wpse_comments_template]