Search

निरसा : कालीपहाड़ी पूर्व पंचायत में गांवों के लोग बराकर का पानी पीने को विवश

Nirsa : झामुमो नेता रामनाथ सोरेन मैथन स्थित कालीपहाड़ी पूर्व पंचायत के मंगलमारा, टुनापाड़ा, पोडाडीहा, सिंह बस्ती सहित करीब आधा दर्जन गांवों में पानी की दिक्कत के मुद्दे पर सोमवार 21 मार्च को प्रखंड पदाधिकारी विनोद कुमार कर्मकार से मिले. उन्होंने सभी गांवों में पाइप के जरिये पानी देने की मांग की. प्रखंड विकास पदाधिकारी ने कहा कि क्षेत्र में पानी की समस्या है, जिसे जल्द दूर करने के लिए प्रयास किया जा रहा है. झामुमो नेता का आवेदन संबंधित विभाग को भेज दिया गया है. मालूम हो कि कालीपहाड़ी पूर्व पंचायत के उक्त गांव में भूमिगत जलस्तर काफी नीचे है, जिससे चापाकल भी फेल हो जाते हैं. मजबूरन गांव के लोग बराकर नदी से पानी पीने को मजबूर होते हैं. यह समस्या वर्षों से है. बगल में डीवीसी, ईसीएल जैसी बड़ी कंपनियां होने के बावजूद गांवों में पानी नहीं पहुंचाया जा सका है. यह भी पढ़ें : धनबाद:">https://lagatar.in/dhanbad-dc-raids-illegal-coal-depot-of-govindpur/">धनबाद:

गोविंदपुर के अवैध कोयला डिपो में डीसी ने की छापेमारी [wpse_comments_template]    

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp