Nirsa : तालडांगा नेहरू रोड मोड के समीप जलापूर्ति पाइप फट जाने के कारण रोजाना हजारों गैलन पानी बर्बाद हो रहा है. यह बर्बादी पिछले चार दिनों से बदस्तूर जारी है. इधर तालडांगा में लोगों को पेयजल समस्या से जूझना पड़ रहा है. इस संबंध में भाजपा युवा नेता अभिमन्यु कुमार ने बताया कि चार दिन से पाइप फटी हुई है. पानी बेकार बह रहा है. साथ ही फव्वारा तेज होने के कारण बगल में विद्युत विभाग के ट्रांसफॉर्मर में भी पानी घुस रहा है. इस कारण ट्रांसफॉर्मर के भी खराब होने का खतरा बढ गया है. अगर जल्द जलापूर्ति पाइप लाइन की मरम्मत नहीं हुई तो तालडांगा के लोग उग्र आंदोलन को बाध्य होंगे, जिसकी सारी जबाबदेही पीएचइडी की होगी. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-10-icu-beds-ready-in-sadar-hospital-for-the-treatment-of-heat-stroke-patients-2/">धनबाद
: लू के मरीजों के इलाज को सदर अस्पताल में 10 आईसीयू बेड तैयार [wpse_comments_template]
निरसा : चिरकुंडा नेहरू रोड में फटी पाइप, हजारों गैलन पानी बर्बाद

Leave a Comment