Search

निरसा : आलू विक्रेता को वाहन ने मारी टक्कर, हुई मौत

Nirsa : निरसा थाना क्षेत्र अंतर्गत हटिया मोड के समीप मंगलवार 11 जनवरी की रात आलू विक्रेता मिंटू पाल को किसी वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए. मृतक के चचेरे भाई मंतोष पाल ने बताया कि मिंटू हटिया में आलू बेचता था. बीती रात वह तगादा कर घर लौट रहा था. तभी हटिया मोड के समीप किसी वाहन ने उसे पीछे से टक्कर मार दी. वह सड़क पर गिर पड़ा. जबतक वह खुद को संभालता, तब तक पीछे से आ रही दूसरी गाड़ी ने बुरी तरह से ठोंक दिया. सूचना मिलने पर लोग घटनास्थल पर पहुंचे, लेकिन अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी. निरसा पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए धनबाद भिजवा दिया है. यह भी पढ़ें : निरसा">https://lagatar.in/nirsa-the-market-is-swinging-with-the-sweet-smell-of-tilkut/">निरसा

: तिलकुट की सौंधी महक से झूम रहा बाजार [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp