Search

निरसा: मध्य विद्यालय से 19 हजार रुपये की संपत्ति चोरी

Nirsa : निरसा थाना अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय कुसुमकनाली के कार्यालय एवं अध्यापन कक्ष के दरवाजे का ताला तोड़कर रविवार 27 मार्च की रात चोरों ने लगभग 19 हजार रुपये की संपत्ति पर हाथ साफ किया. सूचना पाकर निरसा पुलिस विद्यालय पहुंची और मामले की छानबीन की. विद्यालय के प्रधानाध्यापक जगजीवन रविदास ने निरसा थाना में शिकायत दर्ज कराई है. अपनी शिकायत में प्रधानाध्यापक ने कहा है कि सोमवार 28 मार्च को सुबह जब शिक्षकों के साथ विद्यालय पहुंचा तो कार्यालय के दरवाजे का ताला टूटा देखा. साथ ही विद्यालय के कक्षा सप्तम एवं अष्टम के दरवाजे का भी ताला टूटा हुआ था. अंदर जाकर जांच पड़ताल करने पर कार्यालय एवं कक्षा रूम से पांच पंखे, कार्यालय का अलमीरा तोड़कर उसमें रखे बायोमीट्रिक डिवाइस, दीवार घड़ी, ट्यूबलाइट, रेडियो सह टेप रिकॉर्डर आदि गायब मिले. इसके बाद शिक्षकों ने जानकारी विद्यालय प्रबंधन समिति एवं मुखिया को दी. फिर निरसा थाना को सूचना दी गई. शिकायत के आलोक में पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-fire-breaks-out-in-transformer-near-barwada-chaos/">धनबाद

: बरवाअड्डा के पास ट्रांसफॉर्मर में लगी आग, अफरातफरी [wpse_comments_template]    

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp