Nirsa : कलियासोल प्रखंड बेनागोड़िया पंचायत के तलबेड़िया गांव में बन रहे सौर ऊर्जा जल मीनार के संवेदक द्वारा अनियमितता बरतने का ग्रामीणों ने विरोध किया है. ग्रामीणों का कहना है कि मुखिया ने कागजी आम सभा कर योजना की स्वीकृति दे दी. उनका कहना है कि सौर ऊर्जा टंकी ऐसी जगह में बनाई जा रही है, जहां से लोगों के घर पानी पहुंचना मुश्किल है. गांव के बाहर टंकी बनाने की स्वीकृति देने के चलते एक तो उपयोग में नही आयेगा, दूसरी चोरी होने की संभावना बनी रहेगी. संवेदक ने असैनिक कार्य में भारी अनियमितता बरती है, जिस कारण कभी भी टंकी धंस सकती है. पाइप की गुणवत्ता पर भी सवाल खड़ा किया गया. ग्रामीणों का कहना है कि पाइप ऑप्टिकल फाइबर जैसी है. विभाग के कनीय अभियंता रोहित राज का कहना है कि ढ़लाई में चारों कोना बराबर नहीं होने एवं सोलिंग में गड़बडी को लेकर संवेदक को फटकार लगाई गई है. पाइप रांची के सप्लायर से ही ली जाती है. उन्होंने कहा कि दस घरों के सामने जलापूर्ति कनेक्शन देना है. मुखिया बाबू जान मरांडी का कहना है कि प्राक्कलन से अधिक पाइप की मांग की जा रही है, जिस कारण यह समस्या उत्पन्न हुई है. विरोध करने वालों में बापी मांझी, रमेश मांझी, पानू महतो, बलराम राय, असीत महतो, मदन महतो आदि शामिल हैं. यह भी पढ़ें : जामताड़ा">https://lagatar.in/jamtara-students-dance-on-the-beat-of-the-temple/">जामताड़ा
: मांदर की थाप पर थिरके छात्र-छात्राएं [wpse_comments_template]
निरसा : सौर ऊर्जा जलमीनार निर्माण में अनियमितता का विरोध

Leave a Comment