Search

निरसा : बरमुरी में दूसरे दिन भी छापेमारी, 150 टन कोयला जब्त

Nirsa : सीआईएसफ एवं कोलयरी सुरक्षा टीम ने दूसरे दिन बुधवार को भी बरमुडी ओसीपी में छापेमारी की. दूसरे दिन लगभग 150 टन अवैध कोयला जब्त किया. हालांकि अवैध कारोबारी फिर भागने में सफल रहे. छापेमारी का नेतृत्व खुद सीआईएसएफ के असिस्टेंट कमांडेंट बिक्रम सिंह कर रहे थे. श्री सिंह ने बताया कि लगभग 150 टन अवैध कोयला जब्त किया गया है. उन्होंने कहा कि यह अभियान जारी रहेगा. कहा कि किसी भी कीमत पर अवैध कोयला का कारोबार कोलियरी क्षेत्र में चलने नहीं दिया जाएगा. बताते चलें कि बरमुरी ओसीपी के आसपास दर्जनों अवैध मुहाने खोल दिए गए हैं, जहां धड़ल्ले से कोयले का खनन जारी है. इसी सूचना पर टीम ने छापेमारी कर अवैध कोयला जब्त किया. यह भी पढ़ें : बेरमो">https://lagatar.in/bermo-cpi-male-state-committee-meeting-from-26-in-bokaro-thermal/">बेरमो

:  भाकपा माले राज्य कमिटी की बैठक 26 से बोकारो थर्मल में [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp