Search

निरसा : मैथन रोड पर जलापूर्ति पाइपलाइन की मरम्मत से ग्रामीणों को राहत

Nirsa  : मैथन रोड़ स्थित झिलिया पुल के समीप एक माह से जलापूर्ति पाइप लीक होने पर शिवलीबाड़ी उत्तर एवं शिवलीबाड़ी पूरब पंचायत की लगभग 5 हजार की आबादी पेयजल समस्या से जूझ रही थी. परंतु विभाग की ओर से मरम्मत के लिए कोई पहल नहीं की गई. ग्रामीणों की परेशानी देख शिवलीबाड़ी उत्तर पंचायत के प्रधान मो सनोव्वर ने ठीक कराने का जिम्मा लिया. सोमवार की सुबह पीएचईडी पाइप लाइन की मरम्मत का काम शुरू किया गया. मो सनोव्वर ने बताया कि अभी रमजान के महीना चल रहा है. पानी की समस्या से दोनों पंचायत के लोग परेशान थे. उनकी परेशानी को देखते हुए आज काम चालू किया गया है, जो शाम तक पूरा हो जाएगा. मंगलवार की सुबह ग्रामीणों को पहले की तरह जलापूर्ति चालू हो जाएगी. मरम्मत करने में अजीजुर रहमान उर्फ चुन्नू, मो जहांगीर, गणेश मिस्त्री, मो मनोव्वर, इसराफिल अंसारी का सराहनीय योगदान रहा. यह भी पढ़ें : निरसा">https://lagatar.in/nirsa-fire-broke-out-in-the-house-property-worth-thousands-burnt/">निरसा

: घर में लगी भीषण आग, हजारों की संपत्ति जली [wpse_comments_template]    

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp