Search

निरसा :  दहीबाड़ी कोलियरी से तांबा तार की लूट

Nirsa : विगत 21 फरवरी की रात्रि 50 से 60 की संख्या में आए उचक्कों ने बीसीसीएल एरिया 12 की दहीबाड़ी कोलियरी स्थित सब स्टेशन में धावा बोलकर दो ट्रांसफार्मर के अंदर का तांबा तार लूटकर चलते बने.  इस दौरान वहां तैनात तीनों सुरक्षाकर्मियों को बंधक बनाकर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया गया.  इधर बीसीसीएल प्रबंधन ने पंचेत ओपी को सूचना दे दी है. पंचेत पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है. जानकारी के अनुसार बीती रात्रि दहीबाड़ी कोलियरी स्थित सब स्टेशन की दीवार फांदकर 50- 60 उचक्कों ने अंदर प्रवेश किया और सबसे पहले वहां तैनात तीनों सुरक्षाकर्मियों को बंधक बनाया, उसके बाद वहां लगे दोनो ट्रांसफार्मर के अंदर के कापर व तांबा के कॉइल को लूटकर चलते बने. उचक्कों ने तीन घंटे तक अंदर उत्पात मचाया. लूटे हुए केबल की कीमत लाखों में आंकी जा रही है. बताते चलें कि लगातार चोरी ने पुलिस पर सवालिया निशान खड़ा कर दिये हैं. दबी जुबान में लोग पुलिस के खिलाफ आवाज उठाने लगे हैं. यह भी पढ़ें  :  ">https://lagatar.in/deoghar-chintan-shivir-increased-enthusiasm-of-congress-leaders-krishnanand-jha/">

देवघर: चिंतन शिविर से कांग्रेस नेताओं का बढ़ा उत्साह : कृष्णानंद झा [wpse_comments_template] ">https://lagatar.in/deoghar-chintan-shivir-increased-enthusiasm-of-congress-leaders-krishnanand-jha/">

       

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp