Nirsa : चिरकुंडा नगर परिषद के 54 सफाई कर्मियों का दो माह से वेतन भुगतान नहीं होने के कारण सफाई कर्मी सोमवार 14 मार्च से हडताल पर चले गए हैं, जिससे सफाई कार्य पूरी तरह ठप पड गयी है. नगर परिषद के 21 वार्डो सहित शहर के चौक चौराहे पर साफ-सफाई नहीं होने के कारण गंदगी बिखरी हुई है. आगामी पर्व को लेकर स्वच्छता संबधी विषयों पर शांति समिति की बैठक में चर्चा भी हुई थी. सफाई कर्मियों का कहना है कि सिर्फ अधिकारियों द्वारा आश्वासन दिया जाता है और जब हम सभी काम पर लौट आते हैं तो मांगों को नजर अंदाज करने लगते हैं. सफाई कार्य पूरी तरह ठप हो जाने से क्षेत्र की जनता में साफ आक्रोश देखा जा रहा है. होली और शबे बारात जैसे पर्व के अवसर पर सफाई नहीं होने से आम लोग परेशान हैं. इस संबध मे नगर प्रबंधक मुकेश निरंजन ने बताया कि होली से पूर्व कर्मियों के वेतन का भुगतान किया जाएगा. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-aman-singh-who-is-in-jail-is-demanding-extortion-from-some-people-of-nirsa/">धनबाद
: निरसा के कुछ लोगों से जेल में बंद अमन सिंह मांग रहा रंगदारी [wpse_comments_template]
निरसा: चिरकुंडा में वेतन नहीं मिलने से सफाईकर्मियों ने की हड़ताल

Leave a Comment