Nirsa : भाकपा माले नेता अशोक पांडेय के 38 वें शहादत दिवस पर मंगलवार 1 फरवरी को शहीद डंगाल पंचमोहली में संकल्प सभा हुई. सबसे पहले उनकी तस्वीर पर माल्यार्पण किया गया और दो मिनट मौन रखकर उन्हे श्रद्धांजलि अर्पित की गई. इस अवसर पर पंचमोहली पंचायत के छात्र-छात्राओं द्वारा स्पोर्ट्स व सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए. वक्ताओं ने कहा कि कॉमरेड अशोक पांडेय पेशे से शिक्षक थे और भाकपा माले के जनसंगठन आईपीएफ के कर्मठ कार्यकर्ता थे. 1985 में असामाजिक तत्वों ने उनकी हत्या कर दी. आईपीएफ व ग्रामीणों के दबाव में हत्यारों को उम्रकैद की सज़ा हुई थी. वक्ताओं ने अह्वान किया कि कॉमरेड अशोक पांडेय के विचारों को मजबूत करते हुए सामाजिक, राजनीतिक बुराइयों पर विजय पाना होगा. इस अवसर पर उनकी पत्नी भानु देवी,पुत्र आशुतोष पांडेय,परितोष पांडेय,शम्भू पांडेय, भाई विश्वनाथ पांडेय, माले नेता नागेन्द्र कुमार, जिला परिषद प्रतिनिधि दारा बाउरी, मुखिया काकुली मुखर्जी, पंसस पारूल पांडेय, मुखिया प्रतिनिधि नगेन राय, चिरकुंडा नगर परिषद के पूर्व अध्यक्ष मुरली तूरी, अम्बेडकर मंच के झारखंड राज्य सचिव राजनारायण जी, धीरेनचन्द्र पांडेय आदि मौजूद थे. यह भी पढ़ें : निरसा:">https://lagatar.in/nirsa-vaccination-camp-at-upgraded-middle-school-oriya-dhauda/">निरसा:
उत्क्रमित मध्य विद्यालय, उड़िया धौड़ा में वैक्सीनेशन कैंप [wpse_comments_template]
निरसा : भाकपा माले नेता के शहादत दिवस पर संकल्प सभा

Leave a Comment