पंचेत : बीसीसीएल सीवी एरिया के 33 केवीए एनएलओसीपी विद्युत सब स्टेशन में डीजीएमएस एवं सेफ्टी बोर्ड की अनुशंसा पर शट डाउन के लिये पुरानी परमिट व्यवस्था के साथ मल्टीपल डिवाइस लोटो का प्रयोग शुरू किया गया है. इससे दुर्घटना की संभावना शून्य हो जाएगी. जानकारी के अनुसार विद्युत विभाग में पहले एक ही फीडर में लाइन गड़बड़ी को ठीक करने के लिए पुरानी व्यवस्था कायम थी. विद्युत अभियंता ए रस्तोगी के प्रयास से नयी व्यवस्था लागू की गई है. पहले कार्य के लिये शट डाउन लिया. फिर यदि उसी लाइन में कोई अन्य जगह दूसरे कार्य के लिये मिस्त्री ने मौखिक रूप से कार्य को लेकर शट डाउन ले लिया. इस स्थिति में कभी कभी असमंजस की स्थिति में लाइन चार्ज होने पर दुर्घटना की संभावना बनी रहती थी. अब मल्टीपल डिवाइस लॉक आउट टैग आउट सिस्टम के तहत स्वीच हैंडल में अधिकतम 6 मल्टीपल लोटो लॉक लगाया जा सकेगा. इससे जिस मिस्त्री का कार्य पूरा होगा, वह अपना लॉक खोल सकेंगे. स्वीच तब तक ऑन नहीं होगा, जब तक अंतिम मिस्त्री उसको अनलॉक नहीं करे. एनएलओसीपी 33 केवीए के सब स्टेशन इंचार्ज सह फोरमैन महेश तांती ने बताया कि डीजीएमएस ने इसकी बहुत पहले अनुशंसा की थी. यह भी पढ़ें :धनबाद">https://lagatar.in/dhanbads-corona-awareness-chariot-reached-the-milestone/">धनबाद
का कोरोना जागरुकता रथ पहुंचा मुकाम पर [wpse_comments_template]
निरसा : बीसीसीएल सीवी एरिया के विद्युत सब स्टेशन में सुरक्षा व्यवस्था लागू

Leave a Comment