Search

निरसा : सात दिन बाद भी नहीं मिली चुराई गई धर्मराज की मूर्ति

Nirsa: निरसा थाना क्षेत्र अंतर्गत भुरकुंडा बाड़ी गांव स्थित धर्मराज मंदिर से चुराई गई बाबा धर्मराज की मूर्ति सा दिन बाद भी बरामद नहीं हो सकी है. बुधवार 12 जनवरी को ग्रामीणों ने चोरी होने के बाद बरामद भीम, नकुल एवं सहदेव की खंडित मूर्तियों की पूजा-अर्चना की. धर्मराज की मूर्ति नहीं मिलने से ग्रामीणों में आक्रोश के साथ ही दहशत भी व्याप्त है गांव में किसी प्रकार की अनहोनी ना हो इस ख्याल से बुधवार को मंदिर परिसर में खंडित मूर्ति की पूजा की गई.

    अराजक तत्वों के हाथ होने की आशंका

इस दौरान गांव के 5 लोगों पर बाबा धर्मराज का भाव आया तथा उन्होंने ग्रामीणों को बताया कि बाबा धर्मराज की प्रतिमा भी अराजक तत्वों ने तोड़ डाली है. खंडित मूर्तियों को नये सिरे से बनाकर उन्हें धर्मराज मंदिर में स्थापित करें तथा विधिवत पूजा-अर्चना शुरू करें. जिन पर भाव आया था उन्होंने कहा कि अराजक तत्वों का साथ देने में गांव के ही 3 व्यक्ति हैं. परंतु उन लोगों का नाम अभी नहीं बताया जा सकता. बाबा धर्मराज स्वयं उन लोगों को अपने अनुसार दंडित करेंगे.

 विदुर एवं भीष्म पितामह की पूजा -अर्चना

बाबा धर्मराज मंदिर की बगल में बाबा विदुर का भी मंदिर है. धर्मराज मंदिर में ही भीष्म पितामह की मृत्यु शैया बनी हुई है. मंदिर के पुजारी एवं ग्रामीणों ने विदुर एवं भीष्म पितामह की भी विधि-विधान पूर्वक पूजा अर्चना की. ग्रामीणों ने कहा कि वे पुनः बैठक कर आगे की रणनीति बनाएंगे. पुलिस अराजक तत्वों को गिरफ्तार करने एवं मूर्ति खोजने में असफल रही है. यह काफी निंदनीय है. यह भी पढ़ें : निरसा">https://lagatar.in/nirsa-celebration-of-sohrai-festival-in-the-tribal-society-of-galfarbari/">निरसा

:गलफरबाड़ी के आदिवासी समाज में सोहराय पर्व की धूम [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp