Search

निरसा : स्थानीय मजदूरों को काम पर रखने के आश्वासन पर धरना समाप्त

Nirsa : पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत शट डाउन में स्थानीय मजदूरों को नियोजन देने की मांग को लेकर सोमवार 21 फरवरी की सुबह  एमपीएल कामगार यूनियन के बैनर तले मुख्य द्वार के समक्ष धरना प्रदर्शन किया गया. बाद में त्रिपक्षीय वार्ता में एमपीएल प्रबंधन ने यूनियन नेताओं को आश्वस्त किया कि शटडाउन के काम में लगभग डेढ़ सौ स्थानीय अकुशल मजदूरों को लगाया जाएगा. साथी शटडाउन में काम करने वाले स्थानीय मजदूरों का एक पैनल बनाया जाएगा. जब भी शटडाउन लिया जाएगा तो उन मजदूरों को प्राथमिकता दी जाएगी तथा उन्हें अकुशल से कुशल मजदूर बनाने की दिशा में प्रयास किया जाएगा. वार्ता में सहमति होने पर लगभग 4 घंटे बाद मजदूरों ने आंदोलन वापस ले लिया. यूनियन के अध्यक्ष अरूप चटर्जी ने कहा कि यदि प्रबंधन पूर्व से ही इस दिशा में प्रयास करता तो अब तक स्थानीय मजदूर ट्रेंड हो जाते. जब तक स्थानीय मजदूरों को काम पर नहीं रखा जाएगा तथा उन्हें प्रशिक्षण नहीं दिया जाएगा, तब तक कोई भी या कहीं का भी मजदूर ट्रेंड नहीं हो सकता. त्रिपक्षीय वार्ता में पूर्व विधायक अरूप चटर्जी, अमन मिश्रा, मनोज सिंह, ज्योत्सना तिवारी, शिशु मोदी, दिलीप हेंब्रम, नागर मोदी, एमपीएल के पदाधिकारी सुभाष पांडे, गोपाल बरनवाल, शिशिर सिंह,अंचलाधिकारी नितिन शिवम गुप्ता, निरसा थाना प्रभारी दिलीप कुमार यादव आदि मौजूद थे. यह भी पढ़ें : जामताड़ा">https://lagatar.in/approval-for-construction-of-two-bridges-in-jamtara-district/">जामताड़ा

जिले में दो पुल निर्माण की मिली मंजूरी [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp