Search

निरसा: राकोमसं के अध्यक्ष चुने गए सुरेश चंद्र झा, महामंत्री केबी सिंह

Nirsa : राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ (राकोमसं) का गौरवमय इतिहास रहा है. इसे बीपी सिन्हा, माइकल जोन, कांति मेहता, रामनारायण शर्मा, बिंदेश्वरी दुबे, एस दासगुप्ता, सिधेश्वर सिंह, राजेंद्र सिंह जैसी विभूतियों ने सींचा है. इसे मरने नहीं दिया जाएगा क्योंकि इसकी जड़ पाताल तक है.  उपरोक्त बातें राकोमसं केंद्रीय कमेटी के नवनिर्वाचित अध्यक्ष सुरेश चंद्र झा एवं महामंत्री केबी सिंह ने तालडंगा आवासीय कॉलोनी स्थित कार्यालय में शनिवार 16 अप्रैल को पत्रकारों से बातचीत में कही. इसके पहले बैठक में सर्वसम्मति से संघ की केंद्रीय कमेटी का चुनाव किया गया, जिसमें सुरेश चंद्र झा को अध्यक्ष, केबी सिंह को महामंत्री व नागेंद्र सिंह को कोषाध्यक्ष चुना गया.

  जयमंगल सिंह व एके झा को किया गया निष्कासित

नेताद्वय ने कहा कि 27 मार्च को जामाडोबा में संघ की बैठक में अध्यक्ष जयमंगल सिंह उर्फ अनूप सिंह ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. पूरी कमेटी भंग हो गई थी. उन्होंने राकोमसं को मर्ज करते हुए नयी यूनियन बना दी, जो पूरी तरह गलत था. इसीलिए संघ के सदस्यों की बैठक हुई, जिसमें नई केंद्रीय कमेटी का चुनाव किया गया. बताया कि अध्यक्ष, महामंत्री व कोषाध्यक्ष को पूरी कमेटी गठन के लिए अधिकृत किया गया है. जल्द ही केंद्रीय कमेटी का गठन कर लिया जाएगा. बताया कि बैठक में जयमंगल सिंह व एके झा को राकोमसं से निष्कासित करने, बीसीसीएल व सीसीएल की क्षेत्रीय व शाखा समिति को तत्काल प्रभाव से भंग करने, बैंक ऑपरेशन के लिए अध्यक्ष, महामंत्री व कोषाध्यक्ष को अधिकृत करने संबंधी तीन प्रस्ताव पारित किये गए.

 यूनियन का नाम बदलने के निर्णय को गलत बताया

नेताद्वय ने कहा कि 27 मार्च को तत्कालीन अध्यक्ष द्वारा यूनियन का नाम बदलना गलत कदम है. बैठक के एजेंडा में भी इसे शामिल नहीं किया गया. कहा कि उस दिन भी उनलोगों ने इसका विरोध किया था. कहा कि राकोमसं का मजदूरों के बीच गौरवमय इतिहास रहा है और इस इतिहास को संजो कर मजदूर हित में नई कमेटी काम करेगी. महामंत्री केबी सिंह ने कहा कि एके झा महामंत्री नहीं बल्कि जयमंगल सिंह के मुंशी हैं, जो उनकी हां में हां मिलाते हैं. बैठक में सकलदेव प्रसाद, राकेश यादव, रामइकबाल साव, श्रीराम चौहान, मो अमीरुल्लाह, शशिभूषण नाथ तिवारी, नन्दलाल सिंह, लखपति नोनिया, रवि शर्मा, अरविंद कुमार, मंतोष यादव, मनभोला कुंभकार, निशिकांत मिश्रा, हरदेव मंडल, परमानन्द सिंह, शिवाकांत पांडे, धरम महतो, राजेंद्र राउत सहित अन्य उपस्थित थे. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/accident-near-bada-gurdwara-in-topchanchi/">धनबाद

: टैंकर ने खड़े ट्रक में मारी टक्‍कर, टैंकर चालक गंभीर [wpse_comments_template]      

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp