Nirsa : कोरोना संक्रमण को देखते हुए झारखंड व पश्चिम बंगाल की सीमा पर स्थित चिरकुंडा से पश्चिम बंगाल को जोड़ने वाले मार्ग पर जिला प्रशासन द्वारा कोरोना जांच का कैंप स्थापित कर दिया गया है, परंतु बंगाल से आने वाली ट्रेन का झारखंड का पहला स्टेशन कुमारधुबी पडता है, जहां कोरोना जांच की कोई व्यवस्था नहीं है.
प्रतिदिन बंगाल से ट्रेन के आवागमन में सैकड़ों लोग इस स्टेशन पर आ कर गाड़ी पर चढते- उतरते हैं. इन यात्रियों के पास ई पास से संबधित किसी प्रकार की नियमावली भी नहीं है. परंतु इस विषय पर ना तो जिला प्रशासन का ध्यान गया है और न ही आसनसोल रेल मंडल की कोई विशेष तैयारी है कि प्रतिदिन यात्रा करने वाले लोगों को कैसी सुरक्षा दी जाए या उन्हें कोरोना संक्रमण से बचाया जाए.
इस संबध में कुमारधुबी स्टेशन प्रबंधक मनोज कुमार का कहना है कि बडे स्टेशनों पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कोरोना जांच कैंप लगाया है. यहां अभी तक नहीं लगाया गया है. इस दिशा में जिला प्रशासन और रेलवे की ओर से उठाये जानेवाले कदमों की प्रतीक्षा है.
यह भी पढ़ें : धनबाद : चिरकुंडा बोर्डर पर कोरोना जांच में मिले 4 संक्रमित, हड़कंप
[wpse_comments_template]