Search

निरसा : ट्रेन की चपेट में आए युवक का शव रेल लाइन किनारे मिला

Nirsa : आसनसोल रेल मंडल के कालूबथान एवं छोटा आम्बोना रेलवे क्रॉसिंग के समीप पोल संख्या 254/4 एवं 8 के बीच शुक्रवार 28 जनवरी की  देर शाम अज्ञात ट्रेन की चपेट में आने से लगभग 30 वर्षीय व्यक्ति का शव रेलवे लाइन किनारे क्षत विक्षत अवस्था में पड़ा मिला. सूचना मिलने पर कालूबथान ओपी से एएसआई एस के गौड़ एवं कालूबथान आउट पोस्ट के सूबेदार बीबी सिंह दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और शव का पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम के लिए धनबाद भेज दिया. अज्ञात व्यक्ति का शव रेल लाइन किनारे तीन टुकड़ों मे बंटा पड़ा था. शव को देखने आगल बगल के दर्जनों लोग पहुंचे, लेकिन किसी ने उसकी पहचान नहीं की. मृत युवक के शरीर पर नीला रंग की जीन्स है एवं बगल में भूरे रंग का शर्ट गिरा हुआ था. पुलिस मामले की जांच कर रही है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp