Search

निरसा : सड़क दुर्घटना में मिनी हाइवा का खलासी गंभीर रूप से घायल

Nirsa : निरसा थाना अंतर्गत निरसा कांटा के समीप एनएच 2 पर शनिवार 19 फरवरी की अहले सुबह दो वाहनों की टक्कर में मिनी हाइवा का खलासी गंभीर रूप से जख्मी हो गया. निरसा थाना की पुलिस ने स्थानीय लोगों के सहयोग से एनएचएआई के एंबुलेंस से उसे इलाज के लिए एसएनएमएमसीएच धनबाद भेज दिया है. दुर्घटनाग्रस्त दोनों वाहनों को पुलिस जब्त कर थाना ले आई है. जानकारी के अनुसार मैथन से धनबाद की ओर जा रहा पाइप लदा ट्रक निरसा पुलिस निरीक्षक कार्यालय के समीप खड़ा था. तभी पीछे से आ रहे मिनी हाइवा ने धक्का मार दिया. धक्का इतना जोरदार था कि मिनी हाइवा के बाएं तरफ का केविन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. दुर्घटना में मिनी हाइवा का खलासी गंभीर रूप से घायल हो गया. काफी मशक्कत के बाद स्थानीय लोगों ने उसे वाहन से बाहर निकाला. इसी बीच सूचना पाकर निरसा पुलिस का गश्ती दल पहुंचा. पुलिस ने एनएचएआई के एंबुलेंस को बुलाया तथा घायल को इलाज के लिए धनबाद भेज दिया. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-other-shopkeepers-took-the-dump-allotted-to-the-fish-seller/">धनबाद

: मछली विक्रेता को आवंटित गुमटी ले गए अन्य दुकानदार [wpse_comments_template] ">https://lagatar.in/dhanbad-other-shopkeepers-took-the-dump-allotted-to-the-fish-seller/">

         

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp