Search

निरसा : स्कूल गई थी बच्ची, पुल के नीचे मिला शव

Nirsa : निरसा थाना क्षेत्र अंतर्गत चूडिनाला में गुरुवार 24 फरवरी को उस वक्त हड़कंप मच गया, जब गांव की एक 6 वर्षीय मासूम बच्ची की लाश नदी के पुल के नीचे पड़ी मिली. खबर जंगल में आग की तरह फैल गयी. घटना के विषय में जानकारी देते हुए लड़की के पिता सुनील लाल सोरेन ने बताया कि उसकी बेटी प्रतिदिन की तरह स्कूल गई थी. काफी देर बाद भी जब घर नहीं लौटी तो उसकी खोजबीन करने लगे. जब खोजते हुए नदी के पास पहुंचे तो पुल के नीचे बेटी की लाश पड़ी थी.

         फुफेरे भाई पर जताया संदेह

मासूम बच्ची के पिता ने बताया कि उनको अपने फुफेरे भाई हेमलाल टुडू एवं उसके लड़के पर संदेह है. उनलोगों से जमीन का विवाद चल रहा है. कई बार उन्होंने हमें धमकी भी दी है. संदेह के आधार पर पुलिस ने लड़की के चाचा को हिरासत में ले लिया है और बच्ची का शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस जांच में जुट गई है. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-asked-for-extortion-by-attaching-a-pistol-to-the-doctor-of-snmmch/">धनबाद

: एसएनएमएमसीएच के डॉक्टर को पिस्तौल सटाकर मांगी रंगदारी [wpse_comments_template] ">https://lagatar.in/dhanbad-asked-for-extortion-by-attaching-a-pistol-to-the-doctor-of-snmmch/">

   

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp