Search

निरसा:  चार घरों में चोरी के आरोपी नाबालिग को किया पुलिस के हवाले

Nirsa :  पंचेत ओपी की चांच पोटरी में एक साथ चार घर में चोरी के बाद स्थानीय लोगों ने उसे पकड़ कर पुलिस के हवाले किया. बताया जाता है कि 17 वर्षीय नाबालिग रविवार 20 फरवरी की रात मोहन पासवान, संजय पासवान, फौदार यादव, मुन्ना रजक के घर घुसा. संजय पासवान के घर से गुमटी के सामान, मोहन पासवान के घर में रखा कपड़ा एवं अन्य सामान इधर उधर फेंक दिया. उसके बाद वह फौदार यादव के घर से गैस चूल्हा सहित अन्य लोगों के घरों के सामान को तितर बितर कर दिया. सुबह लोगों ने पकड़ कर उसे लाया एवं पीटने लगा. उसके घर से चोरी का सामान भी बरामद हुआ. उसके बाद लोगों ने उसे पुलिस के हवाले कर दिया. लेकिन पुलिस के पास किसी भुक्तभोगी की लिखित नही है. इस कारण पुलिस ने नाबालिग को बांड भरा कर छोड़ दिया. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp