Search

निरसा : केंद्र की नीतियों के खिलाफ एकता समय की मांग : आगम राम

Nirsa: बिहार कोलियरी कामगार यूनियन बैजना कोलियरी शाखा की बैठक शुक्रवार 28 जनवरी को कोलियरी कार्यालय परिसर में हुई. बैठक में यूनियन के मुगमा क्षेत्रीय अध्यक्ष आगम राम एवं क्षेत्रीय सचिव कार्तिक दत्ता मौजूद थे. बैठक में सर्वसम्मति से यूनियन की बैजना कोलियरी की शाखा का पुनर्गठन किया गया. नई कमेटी में अध्यक्ष भक्तिपद मोदी, उपाध्यक्ष केसी गोराई, बलराम भुइयां, अशोक रवानी, अरविंद मंडल, सचिव तापस कुमार चटर्जी, सह सचिव मागन कुमार बाउरी, माधव रविदास, संगठन सचिव निमाई मालाकार,  सह संगठन सचिव संजय चौहान, मानिक चंद्र कुंभकार, रमेश रविदास एवं अजीत बाउरी कोषाध्यक्ष तारकनाथ रविदास बनाये गए, जबिक 16 सदस्यीय कार्य समिति का गठन किया गया. बैठक को संबोधित करते हुए आगम राम ने कहा कि केंद्र सरकार की मजदूर विरोधी नीतियों के खिलाफ मजदूरों की एकता समय की मांग है. मजदूर एक साथ रहेंगे तो बड़ी से बड़ी लड़ाई हम लोग जीत लेंगे. केंद्र सरकार एवं कोयला मंत्रालय कोयला उद्योग को निजी घरानों को सौंपने पर विचार कर रहा है. इसके खिलाफ हमारी यूनियन जोरदार आंदोलन करेगी. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-sparsh-leprosy-awareness-campaign-will-start-on-gandhis-death-anniversary/">धनबाद

: गांधी जी की पुण्यतिथि पर शुरू होगा स्पर्श कुष्ठ जागरुकता अभियान [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp