Search

निरसा : चापापुर कोलियरी बिजली घर का केबल काट ले गए लुटेरे

Nirsa  :  निरसा थाना क्षेत्र अंतर्गत कोलियरियों से केबल चोरी एवं लूट की घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. रविवार 30 जनवरी की रात्रि चोरों का दल चापापुर कोलियरी के बिजली घर पर धावा बोलकर लगभग 70 फीट केबल काट कर ले गया. कोलियरी के कॉलोनी निवासियों ने हल्ला मचाया तथा केबल चोरों को ललकारा. चोरों ने बिजली के खंभे से बिजली घर तक आए लगभग 90 फुट केबल काट लिये थे, परंतु कॉलोनी वासियों की मुस्तैदी के कारण केबल ले नहीं जा सके. इस संबंध में ईसीएल प्रबंधन की ओर से निरसा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराने की प्रक्रिया पूरी की जा रही है.

  लगातार लूट एवं चोरी से कोल कर्मियों में दहशत

ज्ञात हो कि शनिवार 29 जनवरी की रात भी लुटेरों ने गोपीनाथपुर कोलियरी में कर्मी को बंधक बनाकर केबल लूट लिये थे. उसी रात लुटेरों ने शहरपुरा बस्ती स्थित ईसीएल के बिजली घर से केबल लूटने का प्रयास किया था. ग्रामीणों के विरोध पर लुटेरों ने दो बम का विस्फोट भी किया था. साथ ही गोपीनाथपुर कोलियरी के सुरक्षाकर्मियों ने चार चक्र फायरिंग की तो लुटेरे भाग खड़े हुए. हालांकि आये दिन लूट और चोरी की घटनाओं से कोल कर्मियों में दहशत फैली हुई है. लगातार केबल कटने के कारण ईसीएल का उत्पादन भी प्रभावित हो रहा है. यह भी पढ़ें : निरसा">https://lagatar.in/nirsa-bjp-will-fight-elections-for-the-people-with-public-money/">निरसा

: जनता के पैसे से जनता के लिए चुनाव लड़ेगी भाजपा [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp