लगातार लूट एवं चोरी से कोल कर्मियों में दहशत
ज्ञात हो कि शनिवार 29 जनवरी की रात भी लुटेरों ने गोपीनाथपुर कोलियरी में कर्मी को बंधक बनाकर केबल लूट लिये थे. उसी रात लुटेरों ने शहरपुरा बस्ती स्थित ईसीएल के बिजली घर से केबल लूटने का प्रयास किया था. ग्रामीणों के विरोध पर लुटेरों ने दो बम का विस्फोट भी किया था. साथ ही गोपीनाथपुर कोलियरी के सुरक्षाकर्मियों ने चार चक्र फायरिंग की तो लुटेरे भाग खड़े हुए. हालांकि आये दिन लूट और चोरी की घटनाओं से कोल कर्मियों में दहशत फैली हुई है. लगातार केबल कटने के कारण ईसीएल का उत्पादन भी प्रभावित हो रहा है. यह भी पढ़ें : निरसा">https://lagatar.in/nirsa-bjp-will-fight-elections-for-the-people-with-public-money/">निरसा: जनता के पैसे से जनता के लिए चुनाव लड़ेगी भाजपा [wpse_comments_template]

Leave a Comment