Search

निरसा :  किसान संगोष्ठी में तकनीकी प्रबंधक ने दी योजनाओं की जानकारी

Nirsa: आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत धनबाद आत्मा के सौजन्य से बेनिगोड़िया में किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया. गोष्ठी में एक सौ से ज्यादा किसानों ने भाग लिया. गोष्ठी को संबोधित करते हुए निरसा प्रखंड तकनीकी प्रबंधक जावेद इस्लाम ने कृषकों को कृषि विभाग द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी. उन्होंने किसान काल सेंटर, किसान क्रेडिट कार्ड, कृषि ऋण माफी योजना, पौधा संरक्षण आदि के विषय में बताया. सृजोनी संस्था के झारखंड संयुक्त को-ऑर्डिनेटर राजीव रंजन सिंह ने कृषि उत्पादक समूह के बारे में विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने कहा कि कृषक उत्पादक समूह बनाकर अपने उत्पाद का सही मूल्य प्राप्त कर सकते हैं. ड्रिप सिंचाई सरकार द्वारा 90% अनुदान पर सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं. इसका लाभ उठाया जा सकता है. संगोष्ठी को प्रभा शंकर, अब्दुल कयूम अंसारी, उद्यान मित्र रमेश चंद्र महतो, कृषक मित्र नीलकंठ गोराई, जगरनाथ गोराई, पिंकी कुमारी आदि ने संबोधित किया. यह भी पढ़ें : धनबाद:">https://lagatar.in/dhanbad-artists-made-aware-of-leprosy-through-street-plays/">धनबाद:

कलाकारों ने नुक्कड़ नाटक के जरिये कुष्ठ रोग के प्रति किया जागरूक [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp