Search

निरसा :  ईसीएल मुगमा क्षेत्र की कोलियरियों में नहीं रुक रही चोरी और लूट

Nirsa : ईसीएल मुगमा क्षेत्र की कोलियरियों में केबल चोरी की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही. विगत रविवार 2 जनवरी की रात केबल लुटेरे चापापुर कोलियरी के मेहताडीह सिम से 130 फीट केबल काट कर ले गए थे. दूसरे दिन सोमवार की रात्रि चापापुर कोलियरी के रामकनाली गांव के समीप स्थित वीटी पंप से लगभग 20 फीट केबल काट कर चलते बने. चुराये गए केबल की कीमत लगभग ₹15,000 बताई जा रही है. लगातार केबल लूट एवं चोरी की घटनाओं से कोल कर्मियों में दहशत व्याप्त है. दूसरी ओर कोलियरी के उत्पादन पर भी इसका सीधा असर पड़ रहा है. जानकारी के अनुसार सोमवार की रात चोरों के गिरोह ने रामकनाली स्थित वीटी पंप पर धावा बोला. पंप के स्विच रूम से समरसेबल पंप एवं खंभे से ट्रांसफार्मर तक 20 फीट केबल काट कर चलते बने. केबल चोरी के कारण कोलियरी से पानी निकासी बंद हो गई. मंगलवार की दोपहर बिजली मिस्त्री ने नया केबल जोड़कर पंप को चालू किया. जिसके बाद पानी निकासी का काम शुरू हुआ. यह भी पढ़ें : निरसा">https://lagatar.in/nirsa-no-salary-for-five-months-corona-warriors-working-on-their-palms/">निरसा

: पांच माह से वेतन नहीं, जान हथेली पर ले काम कर रहे कोरोना योद्धा [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp