Nirsa : निरसा थाना क्षेत्र अंतर्गत शासनबड़िया स्थित संकट मोचन मोटर पार्ट्स एंड रिपेयरिंग दुकान में मंगलवार 11 जनवरी की सुबह लगभग एक लाख की संपत्ति चोरी हो गयी. दुकान मालिक टिंकू अंसारी ने निरसा थाना में शिकायत की है. सूचना मिलते ही निरसा पुलिस घटना स्थल पहुंची और पूरी जानकारी ली. भुक्तभोगी दुकानदार ने बताया कि रोजाना की तरह वह सोमवार की शाम 8 बजे दुकान बंद कर घर चला गया था. सुबह वापस लौटा तो देखा कि दुकान में रखी हाइवा की चार बैटरी, 160 लीटर डीजल सहित अन्य सामग्री गायब है. उन्होंने चुराये गए सामान की कीमत लगभग एक लाख रुपये है. यह भी पढ़ें : कतरास">https://lagatar.in/the-smell-of-tilkut-spread-in-the-market-of-katras/">कतरास
के बाजार में फैली तिलकुट की सोंधी खुशबू [wpse_comments_template]
निरसा : संकट मोचन मोटर पार्ट्स एंड रिपेयरिंग दुकान में चोरी

Leave a Comment